राशिद खान की मां का निधन

अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिन गेंदबाद राशिद खान (Rashid Khan) की मां का गुरुवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी क्रिकेटर ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। राशिद खान ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि मां ने अपना जीवन त्याग दिया है, मेरी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। राशिद खान ने फेसबुक पर लिखा, मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि मेरी मां का निधन हो गया है और अब मुझे उनकी प्रार्थना और शुभकामनाएं नहीं मिलेंगी। मेरा परिवार और मैं कठिन और असाधारण समय से गुजर रहे हैं। कृपया मेरी मां को अपनी प्रार्थनाओं में रखें। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।