
18 वर्षीय रमेशबाबू प्रगनानंद (Rameshbabu Pragananand) ने नीदरलैंड (Netherlands) के विज्क आन ज़ी (wijk aan zee) में टाटा स्टील मास्टर्स में मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन (world champion ding liren) को हराकर लाइव क्लासिकल शतरंज रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया। प्रगनानंद 2748.3 रेटिंग अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए, जो आनंद से 0.3 अधिक है। इस बड़ी जीत के साथ उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। वह विश्वनाथन आनंद के बाद क्लासिकल शतरंज (classical chess) में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं।
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने युवा शतरंज प्रतिभा की प्रशंसा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के खिलाफ इस जीत के लिए प्रगनानंद को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल की छोटी उम्र में आपने न केवल खेल में दबदबा बनाया बल्कि भारत के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी भी बने।”