राकेश टिकैत ने फिर से फूंकी किसान आंदोलन में जान

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर से किसान आंदोलन में जान फूंक दी है (put life in farmers movement)। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर से किसानों का बड़ा जमावड़ा लग गया है। उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसानों ने दिल्ली की ओर आना शुरू कर दिया है।

कल धरना स्थल पर बिजली-पानी की आपूर्ति को काट दिए जाने के बाद राकेश टिकैत काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने पानी पीने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक किसान उनके लिए पानी ले कर नहीं आते, तब तक वे पानी नहीं पिएंगे। इसके बाद आज सुबह ही राकेश टिकैत के लिए उनके गांव से किसान पानी और मट्ठा लेकर पहुंच गए। किसानों ने कहा कि पुलिस ने पानी बंद कर दिया है, हम पूरे गाजियाबाद को ही पानी से भर देंगे। जानकारी के अनुसार, कल से ही गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली-पानी की सुविधा बंद कर दी गई थी। यहां तक कि अस्थाई शौचालयों को भी हटा दिया गया था।