राजस्थान के बाड़मेर जिले हेड कांस्टेबल की बेटी ने की आत्महत्या

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer District) के सदर थाना (Sadar Thana) के पुलिस क्वार्टर में पुलिसकर्मी की विवाहिता बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल की बेटी लीला पत्नी ईश्वरराम ने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। इस घटना की सूचना मिलते हुए सदर थानाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी (district hospital mortuary) में रखवाया है। परिजनों ने मृतका के पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल भानाराम की 23 वर्षीय बेटी लीला ने पुलिस क्वार्टर में आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह क्वार्टर में अकेली थी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।