राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से हराया

कल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का 39वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने इस मुकाबले को 29 से जीता। मैच के हीरो युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) रहे। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 56 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

रियान पराग (Riyan Parag) के इस बेहतरीन पारी के बाद आरआर (RR) के गेंदबाजों ने भी उम्दा गेंदबाजी की, और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लो स्कोरिंग (low scoring) के मुकाबले में टीम के लिए कुलदीप सेन ने जहां चार सफलता प्राप्त की तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन, और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो सफलता प्राप्त की, कल के मुकाबले में टीम के 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को कुछ खास सफलता हाथ तो नहीं लगी, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बीते कल चार ओवर की गेंदबाजी की, इस दौरान महज 23 रन खर्च किए।