राज कुंद्रा को नहीं मिली जमानत

पोर्न मामले (porn affairs) में घिरे राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई की एक अदालत ने कल एक बड़ा झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया। कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्प (Ryan Thorpe) को पोर्न फिल्मों के कथित निर्माण और वितरण से जुड़े एक मामले में अदालत ने जमानत देने से साफ इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि कुंद्रा जिन्हें मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। उन्हें मंगलवार को अदालत ने 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था।