ईडी के सामने पेश हुई राबड़ी देवी

बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आज यानी गुरूवार 18 मई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ईडी के दफ्तर में उनका बयान दर्ज कराया जा रहा है। इस मामले में सीबीआई पूर्व सीएम से भी पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि यह मामला उस समय का है जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यूपीए-1 सरकार के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री हुआ करते थे।

जमीन के बदले नौकरी घोटले में लालू परिवार के कई सदस्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के राडार पर है। इस मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद से भी सीबीआई तीन बार पूछताछ कर चुकी है।