
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के नाम एक और स्वर्ण पदक (gold medal) आपने नाम कर लिया है। इस बार गोल्ड मेडल महिला बैडमिंटन पीवी सिंधु (Women’s Badminton PV Sindhu) की बदौलत देश को हासिल हुआ। पीवी सिंधु ने सीधे गेम में कनाडा की शटलर को गोल्ड मेडल मैच में शिकस्त दी और बर्मिंघम में तिरंगा लहरा दिया। यह भारत का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 19वाँ गोल्ड मेडल है। पहली बार है जब पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन के सिगल्स इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन बनी हैं। उन्होंने पहला गेम 21-15 से जीता, जबकि दूसरे गेम में उन्होंने 21-13 से जीत दर्ज की है। ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन इवेंट में भारत का जीता पहला गोल्ड मेडल भी है।