पंजाब ने गुजरात 3 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (Gujarat Titans and Punjab Kings) के बीच आईपीएल 2024 का 17वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

शशांक सिंह ने 29 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस पर जीत दिलाई। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब को इससे पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने विपरीत परिस्थितियों से उबरते हुए गुजरात को उसके घरेलु मैदान पर हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों के दम पर चार विकेट पर 199 रन बनाए थे।