दिल्ली में हुई हिंसा में खालिस्तानी हाथ होने के सबूत

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौक पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में खालिस्तानी हाथ होने के सबूत मिले हैं (Proof of Khalistani hands in Delhi violence)। दिल्ली पुलिस के अनुसार, हिंसा की यह पूरी साजिश खालिस्तानी ट्विटर हैंडलों (Khalistani Twitter Handles) से रची गई थी, जिसके बाद इन सभी की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने इन सभी खालिस्तानी ट्विटर हैंडलों की पहचान शुरू कर दी है। लोगों को भड़काने में इन्हीं खालिस्तानी ट्विटर हैंडलों का हाथ था। इन्हीं से हिंसा को लेकर कई भड़काऊ ट्वीट किए गए थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें बंद करने के साथ ही गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि ये ट्विटर हैंडल कैसे बनाए गए।

वहीं ट्विटर कंपनी ने दिल्ली हिंसा के अगले दिन ही 550 ट्विटर खातों को बंद कर दिया था। ट्विटर के अनुसार दिल्ली में हिंसा भड़काने और नियमों का उल्लंघन करने के बाद ऐसे ट्विटर हैंडलों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा रहा है।