आएगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का प्रोमो

देश में इस समय कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से टी.वी. कार्यक्रमों (TV Programs) की शूटिंग भले ही ठप्प हो गई हो, लेकिन इसके बावजूद भी रचनात्मकता पर रोक नहीं लगी है। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोज गाने बन रहे हैं, जिसमें गीतकार, संगीतकार और गायक से लेकर कलाकार भी उसमें अपना सहयोग दे रहे हैं। अब खबर यह आ रही है कि गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)” सीजन-12 का ‘प्रोमो’ निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) घर से ही बनाएंगे। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रोमो में लोगों को रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी जाएगी, जो कि मई से आरंभ होंगे। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए इस शो के प्रसारण पर विचार किया जाएगा और अगर आगे सब ठीक रहा, तो यह अगस्त या सितंबर में आरंभ हो सकता है।