प्रियंका चोपड़ा फैंस को दे सकतीं हैं बड़ा सरप्राइज, संजय लीला भंसाली की एक्शन फिल्म में कर सकतीं हैं काम

‘देसी गर्ल’ कही जाने वाली PC यानि प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के साथ इन दिनों भारत आई हुईं हैं.  इस बीच ख़बर है कि इंडिया का यह टूर प्रियंका के काम से बहुत जुड़ा है. क़यास ये लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका कईं फिल्ममेकर्स से मिलने वाली हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस के काम को भी आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही हैं. ख़बर ये भी है कि इस बार प्रियंका कईं फिल्ममेकर्स से मिलने वाली हैं और उनकी भारत यात्रा में कईं वर्क कमिटमेंट हो सकते हैं. साथ ही PC अपने प्रोडक्शन हाउस के काम को भी बढ़ाने की प्लानिंग कर रही हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा इस बार फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से भी मिलने वाली हैं और एक प्रोजेक्ट फाइनल कर सकतीं हैं, जोकि एक एक्शन प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये एक पीरियड प्रोजेक्ट है, उन्हें ये प्रोजेक्ट पसंद आया है और अब वो संजय लीला भंसाली से इसके शिड्यूल, कॉस्टयूम और टाइमलाइन वगैरह पर बात करने के लिए मिलने जा रहीं हैं.’