दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों ने ही की दूसरे कैदी की हत्या

देश की सबसे बडी तिहाड़ जेल भी सुरक्षित नहीं है (Tihar Jail is not safe)। यहां पर एक कैदी की हत्या होने की खबर आई है (Murder of a prisoner)। 24 सितंबर को इसी तिहाड़ जेल में दिनदहाड़े एक कैदी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जेल नंबर 1 में सिकंदर उर्फ सन्नी डोगरा नाम के कैदी को उसके साथ ही जेल मेें बंद कुछ दूसरे कैदियों ने चाकुओं से मार डाला। जानकारी के अनुसार सिकंदर ने जेल प्रशासन से जेल में नशीले पदार्थ मिलने की शिकायत की थी। जब इसका भनक नशीले पदार्थों को जेल में लाने वाले कैदियों को लगी तो उन्होंने इसका बदला लेने के लिए सिकंदर पर हमला कर उसे मार डाला। जेल वार्डन के मुताबिक इस काम में सद्दाम, शादाब सफाई और शरीफ नाम के कैदी शामिल हैं। वहीं इस घटना के कई चश्मदीद गवाह भी हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जेल प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मृतक सिकंदर की मां ने कहा कि जेल में उनके बेटे की हत्या बिना जेल प्रशासन की मिलीभगत के संभव नहीं है। सिकंदर 5 बहनों का इकलौता भाई था।