
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath of Uttarakhand) पहुँचे हैं। जहाँ वह विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उत्तराखंड में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इससे पहले, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून के पास जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी के दौरे को देखते हुए केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है।