यूक्रेन की राजधानी कीव पहुँचे राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) आज (20 फ़रवरी 2023) यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। राष्ट्रपति बाइडेन का यह कीव का औचक दौरा है। रूस-यूक्रेन युद्ध की पहली बरसी से ठीक पहले जो बाइडेन कीव पहुंचे गए हैं। एएफपी (AFP) के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान बाइडेन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) से भी मुलाकात की है।

आपको बता दें कि बाइडेन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका दूर से ही यूक्रेन को मदद करता रहा है। इस युद्ध के दौरान कई ऐसे मौके आए जब जो बाइडेन ने ऐलान किया कि वो हर कीमत पर यूक्रेन के साथ हर खड़े रहेंगे। बाइडेन का इस समय यूक्रेन का दौरा कहीं ना कहीं यूक्रेन को अमेरिका से मिल रहे समर्थन को व्यापक तौर पर दिखाने की कोशिशों का हिस्सा है।