
मॉडल और एक्ट्रेस (Model and actress) पूनम पांंडे (Poonam Pandey) जिंदा है। जी हाँ, आपने सही सुना, 2 फरवरी को पूनम पांडे की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को उनके निधन की जानकारी दी थी। अब खुद पूनम पांडे ने सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि वह जिंदा हैं।
कल से ही पूनम पांडे की मौत की खबर से चल रही थी। कई लोगों ने उनकी मौत की इस खबर को झूठा माना था। लेकिन स्टार्स जिस तरह से रिएक्शन कर रहे थे, लोग धीरे-धीरे इस बात पर यकीन करने लगे। लेकिन पूनम ने खुद ही अपनी मौत की झूठी खबर फैला दी थी।