पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के घर पहुंची पुलिस

पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक उठापटक और तेज हो गई है। सत्ताधारी शहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) की मुश्किलें और बढ़ाने वाली है। इमरान खान के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया है। इस बीच लाहौर पुलिस एक टीम के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुँच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता भी वहाँ मौजूद हैं।

आपको बता दें कि, पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट (Anti Terrorism Court) ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद लाहौर के जमान पार्क में भारी पुलिस बल पहुँच गया है। ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती हैं।