आतंकी दाऊद इब्राहिम को दिया जहर

मुंबई हमलों के गुनाहगार और मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम (Most wanted terrorist Dawood Ibrahim) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) में कहा जा रहा है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई है। जिसके बाद उसे कराची में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। साथ ही इस बात की भी जानकारी नहीं है कि उसे जहर किसने दिया है। संभव है कि ये कोई फर्जी खबर भी हो।

दाऊद के कराची के अस्पताल में भर्ती किए जाने की भी किसी ने पुष्टि नहीं हो पाई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसे अचानक अस्पताल में भर्ती कराने के पीछे का कारण जहर हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दाऊद को अज्ञात लोगों ने जहर दे दिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालांकि, उसे सामान्य रूप से बीमार बताकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।