हाफ़िज़ सईद को दिया ज़हर

आज सुबह से ही पाकिस्तान में आतंकी हाफ़िज़ सईद (Hafiz Saeed) को कथित ज़हर (Poisoned) देने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने हाफ़िज़ सईद को ज़हर दे दिया है। उसे अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है और हालत नाजुक बनी हुई है। लेकिन इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बारे में पाकिस्तान की ओर से न तो कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है और न ही किसी विश्वसनीय मीडिया एजेंसी ने कोई रिपोर्ट दी है। आज सुबह से अचानक हाफ़िज़ सईद को ज़हर दिए जाने की चर्चा जोरों पर है। कई यूजर्स तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं।