
भारत सरकार (Indian government) ने दिग्गज समाजवादी नेता (Veteran Socialist Leader) और जननायक कर्पूरी ठाकुर (Public Leader Karpuri Thakur) को मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna Posthumously) से सम्मानित करने का फैसला लिया है। यह फैसला मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले लिया है। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कर्पूरी को याद भी किया है। पीएम ने सुबह करीब 9 बजे रामनाथ को फोन किया था। रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं।
प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को भी सपरिवार अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया। कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर, जो राज्यसभा सांसद हैं ने कहा कि मैंने इस फैसले के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि 26 जनवरी के बाद आप सभी अपने परिवार के साथ दिल्ली आइए, मैं आप लोगों से मिलूंगा। अपने पिता को मरणोपरांत दिए गए इस सम्मान पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 36 वर्षों से चली आ रही यह मांग आज पूरी हो गई है।