पीएम मोदी ने की छात्रों से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का तनाव कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कर रहे हैं। यह आयोजन आज यानी 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव और डर को कम करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 7वीं बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) करने जा रहे हैं।

एक छात्र ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यायाम और खेल भी हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह मोबाइल को इस्तेमाल करने के लिए चार्जिंग और रिचार्ज की जरूरत होती है, उसी तरह हमारे शरीर को रिचार्ज करना जरूरी है। स्वस्थ रहना सबसे महत्वपूर्ण है। यदि हम स्वस्थ नहीं होंगे तो परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। कभी-कभी धूप में भी बैंठें। इसके अलावा नींद को भी महत्व दें, परीक्षा से पहले अच्छी नींद जरूरी है। इसलिए जब भी मम्मी बोलें सो जाओ तो सोना चाहिए।