पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी 28 अगस्त को 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले (National Job Fair) के तहत 51 हजार 106 युवाओं को जॉइनिंग लेटर (joining letter) सौंपे। देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया।

उन्होंने जॉइनिंग लेटर मिलने पर सभी रो बधाई दी और कहा कि बहुत जल्द भारत टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के हर युवा का सपना है कि वह देश का रक्षक बने। आप देश की सेवा के साथ-साथ यहां के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। इसलिए आप सभी स्वतंत्रता के अमृत काल के अमृत रक्षक हैं।’

पीएम ने कहा, ‘आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है। सरकार के प्रयासों ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को कई गुना बढ़ोतरी हुई है। भारत में बने फोन पूरी दुनिया में बिक रहे हैं। मोबाइल के बाद भारत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर फोकस करेगा।