
भारत में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में फिर एक बार इजाफा हुआ है। 137 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhiमें एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये से बढ़कर 96.21 हो गई है। वहीं, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 105.51 रुपये हो गया है। जबकि, डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 4 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी। जिसके बाद अब इनके दामों में बदलाव किया गया है।