
जीरो कोविड नीति के तहत सख्त लॉकडाउन (lockdown) के खिलाफ चीन (China) में सरकार विरोधी प्रदर्शन (Anti Government Protest) तेज होते जा रही हैं। इस बीच खबर आई है कि शंघाई में एक विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई। मीडिया हाउस की ओर से बताया गया कि कैमरामैन एडवर्ड लॉरेंस को सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कवर करने के दौरान हिरासत में लिया गया था और चीनी पुलिस द्वारा कई घंटों तक उनके साथ मारपीट की।
दरअसल, उत्तर पश्चिम क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में गुरुवार की रात एक इमारत में आग लगने के बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल होग गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कोविड प्रतिबंधों के कारण बचाव कार्य में बाधा आई, जिससे लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, चीन में सरकार विरोध प्रदर्शन अब तक पांच बड़े शहरों- चेंगदू, शियान, वुहान, बीजिंग, शंघाई पहुंच चुका है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी की। चीन में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते चीनी सरकार ने कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन लागू किया हुआ है। आपको बता दें कि चीन में रविवार को कोरोना के 40 हजार मामले सामने आए हैं।