
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (veteran actor shahrukh khan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान की इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इन सबके बीच चौंकाने वाली बात ये है कि ‘पठान’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग पठान (#pathan) ट्रेंड करने लगा है। इस टीजर में जॉन एब्राहम, दीपिका पादुकोण जैसे चेहरे भी दिखाई दिए।
इस टीजर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है पठान संघर्षरत बॉलीवुड को बचा लेंगे! शाहरुख को लंबे समय बाद देखना अद्भुत है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘द किंग इज बैक’। वहीं एक फैन ने ट्वीट किया, ‘इससे बेहतर दिन की शुरुआत नहीं हो सकती, आपने आग लगा दी।