
एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर (Twitter) को अधिग्रहित करने के बाद भारतीय मूल के सीईओ (CEO) पराग अग्रवाल (Parag Agarwal ) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, ऐसा लगता है। टेस्ला (Tesla) कंपनी के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच सोमवार को सौदा हो गया और मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर (लगभग 3,36,927 करोड़ रुपये) में खरीद रहे हैं। इधर ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि पराग अग्रवाल ने सोमवार को कर्मचारियों से कहा है कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच सौदा होने के बाद ट्विटर का भविष्य अनिश्चित हो गया है। एक बैठक में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि सौदा होने के बाद, हम नहीं जानते कि ट्विटर प्लेटफॉर्म (twitter platform) किस दिशा में जाने वाला हैं।
कुछ प्रमुख बाते
- एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को अधिग्रहित करने के बाद भारतीय मूल के सीईओ (CEO) पराग (Parag Agrawal) अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ने की संभावना व्यक्त होती जा रही है, जानकारों का मानना है कि मस्क अग्रवाल के साथ कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं लेकर चलेंगे।
- न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (News Agency Reuters) की खबर के अनुसार समझौते के बाद पराग अग्रवाल ने टाउनहॉल(Town Hall) में बोलते हुए कहा कि ट्विटर का भविष्य अनिश्चित हो गया है। जिसके बाद से इस संभावना को और अधिक बल मिलने लगा है।
- सीईओ पराग अग्रवाल के ट्विटर से निकाले जाने की संभावना को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच रिसर्च फर्म इक्विलर (Research Firm Equilar) के अनुसार अगर 12 महीने के अंदर उनकी छुट्टी होती है तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर (million dollars) की राशि का भुगतान करेगी।
- एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद मानवाधिकार (human rights) समूहों ने सोमवार को ट्विटर करके अभद्र भाषा के बढ़ने की संभावना को लेकर चिंता जतायी है, मानवाधिकार समूह “फ्री स्पीच एब्सोल्यूटिस्ट” (Free Speech Absoluteist) वाले उनके बयान को लेकर चिंतित लग रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।
- एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद बोर्ड में परिवर्तन की पूरी उम्मीद है, हाल ही में एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा था कि अगर मैं ट्विटर की बोली जीत जाता हूं तो बोर्ड की सैलरी 0 डॉलर होगी, जिससे की हर साल 30 लाख डॉलर की बचत होगी।
- व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को ट्विटर इंक को खरीदने के लिए अरबपति एलन मस्क के सौदे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि राष्ट्रपति जो बाइ़डन ने (President Joe Biden) लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति को लेकर चिंता में हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी (White House Spokesperson Jen Psaki) ने कहा कि “हमारी चिंताएं नई नहीं हैं” व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि राष्ट्रपति ने लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में में बात की है लेकिन गलत सूचना फैलाने के लिए ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म को लेकर हमेशा चिंता में रहे हैं।
- मस्क ने बयान जारी करते हुए कहा कि डेमॉक्रेसी के फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर के एल्गोरिदम (Algorithm) को ओपन सोर्स (open source) किया जाएगा। जिससे कि यूर्जस के विश्वास को जीता जा सके. ट्विटर के पास काफी क्षमता है।
- ट्विटर ने कहा, कि सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली फर्म अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी। आपको बता दे, की समझौते के अनुसार मस्क को हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर चुकाने होंगे। अब कंपनी पर उनका 100 प्रतिशत स्वामित्व होगा। मस्क ने अप्रैल में पहले ट्विटर में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी हैं।
- एलन मस्क के साथ होने वाले डील को लेकर पहले ट्विटर की तरफ से सहमति नहीं थी. लेकिन रविवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल (wall street journal) की तरफ से एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एलन मस्क को लेकर कंपनी पुनर्विचार कर रही है।