
आज सुबह विशाखापट्टनम में गैस लीक हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh of Chattisgarh) जिले में भी ऐसा ही एक हादसा होने की खबर आई है। एक कागज़ मिल (Paper Mill) में क्लोरीन गैस पाइप लाइन फटने (Breaking of Chlorine Gas Pipeline) से यह हादसा हुआ। इसमें 7 मजदूरों के झुलसने की खबर आ रही है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह घटना शक्ति प्लस पेपर्स में हुई, जो पुसौर थाने के तेतला में स्थित है।