अब लोकसभा सचिवालय तक पहुँचा कोरोना

कोरोना वायरस (Corona Virus) अब बढ़ते-बढ़ते देश केे सरकारी कार्यालयों तक पहुँच रहा है। खबर आई है कि लोकसभा सचिवालय (Loksabha Secretariat) में नियुक्त एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गया है। यह कर्मचारी हाउस कीपिंग विभाग (House keeping department) में काम करता है। पता चलने के बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले ऐसी ही एक खबर राष्ट्रपति भवन (President House) से भी आई थी। यहाँ बने परिसर में रहने वाले एक कर्मचारी की रिश्तेदार कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद उस महिला के परिवार समेत परिसर में रहने वाले 125 अन्य परिवारों को भी आईसोलेशन में भेज दिया गया है।