मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के कुख्यात गैंगस्टर (Notorious Gangster) अनिल दुजाना (Anil Dujana) को गुरुवार (4 मई 2023) को मेरठ एसटीएफ (STF) ने मुठभेड़ में मार गिराया। एसटीएफ ने यह कार्रवाई मेरठ जिले (Meerut district) में ही की है। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। अनिल दुजाना का असली नाम अनिल नागर था। वह ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दुजाना गांव का रहने वाला था। उसने नोएडा से ही अपराध की दुनिया में कमद रखा था। इसके बाद वह एक-एक करके बड़े क्राइम करता चला गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अनिल के खिलाफ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 62 मुकदमे दर्ज थे। बताया गया है कि इनमें से सिर्फ हत्या के ही 18 मुकदमे थे। वर्ष 2021 में अनिल ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक शादी के दौरान शूटआउट किया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी।

आपको बता दें कि अनिल दुजाना के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, बवाल, रंगदारी, अपहरण, गैंगस्टर और एनएसए तक के मुकदमे दर्ज थे। अनिल दुजाना कई बार जेल में भी रहकर आया था। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनिल ने नोएडा, गाजियाबाद समेत कई बड़े बिल्डरों और कारोबारियों से रंगदारी वसूली थी। इनके भी मुकदमे दर्ज हैं।