
नोकिया कंपनी (Nokia Company) ने भारतीय बाज़ार में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे आप सभी NOKIA C12 PRO के नाम से जान सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। जिसके बाद आखिरकार इसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है।
बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशख़बरी, नोकिया कंपनी ने भारतीय बाज़ार में कम बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे आप सभी NOKIA C12 PRO के नाम से जान सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इच्छुक ग्राहक इसे 5,999 रूपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। ग्राहको को इस स्मार्टफोन में रैम के दो विकल्प देखने को मिलेंगे, ग्राहक इसे 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ बाज़ार से खरीद सकते हैं। इन दोनों रैम की कीमत की बात करें तो ग्राहक 2 जीबी रैम को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 3 जीबी रैम की कीमत 7,499 रुपये में पेश की गई है।