इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए पर्सनल टैक्स को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की है। इस बार भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है कि नई टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री है। अब टैक्स स्लैब में बदलाव के लिए करदाताओं को आम चुनाव के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट का इंतजार करना होगा। अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ दिया जाए तो 7.50 लाख रुपये तक नई रिजीम के तहत कोई टैक्स नहीं देना होता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के करदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि सरकार टैक्स प्रणाली जितना संभव हो सके सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि टैक्स प्रणाली को सरल किये जाने के कारण ही टैक्सपेयर्स करीब 2.5 गुना बढ़ गई हैं।