ब्रिटेन में आज होगी नए PM की घोषणा, “ऋषि सुनक ने नतीजों से पहले मानी हार”

ब्रिटेन (UK) में लंबी राजनैतिक उठा-पटक के बाद ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री (New PM) मिलने जा रहा है। विवादों में घिरने के बाद बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस (Liz truss) आखिरी चरण में पहुंचे थे। आखिरी चरण में पार्टी के सदस्यों के मतदान के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र नहीं आ रहे हैं।

चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले बीबीसी को दिये अपने साक्षात्कार में, ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री लिज़ ट्रस से हारने पर उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है। सुनक से जब उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वह कंजर्वेटिव। ऋषि सुनक ने कहा, ‘‘मैं कंजर्वेटिव सरकार का हर तरह से सहयोग करूंगा।