नेपाली नागरिक बनबसा के रास्ते अपने वतन लौटे

भारत के विभिन्न राज्यों से पहुंचे करीब 2,200 नेपाली नागरिक बनवासा (Banbasa) और टनकपुर (Tanakpur) में ठहरे हुए थे। इनको दोनों देशों के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को अपने वतन नेपाल भेज दिया गया। घर जाते वक्त उनकी खुशी का ठिकाना न था। सीमा पर नेपाल के कंचनपुर (Kanchanpur) जिले के डीएम नूर हरी और एसपी मुकुंद ने उनका स्वागत किया। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ये नेपाली नागरिक दो माह से बनबसा और टनकपुर के राहत शिविरों (Relief camps) में रह रहे थे।