नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पर उनकी पत्नी के वकिल ने लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Actor Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में ख़बर आई थी कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की माँ मेहरूनिसा सिद्दीक़ी (Mehrunisa Siddiqui) ने उनकी पत्नी आलिया सिद्दीक़ी (Aaliya Siddiqui) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी को भी वर्सोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इसके बाद आलिया ने अभिनेता पर आरोप लगाए थे। वहीं, अब आलिया के वकील ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि आलिया सिद्दीक़ी के वकील रिजवान सिद्दीक़ी ने अपने बयान में कहा है कि आलिया सिद्दीक़ी को घर से निकालने के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनके परिवार वालों ने हर संभव कोशिश की। उन्होंने पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिर, पुलिस के जरिए गिरफ्तारी की धमकी भी दी और अब उन पर जुल्म किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनके परिवार वालों ने पिछले सात दिनों से मेरे मुवक्किल को खाना तक नहीं दिया है। वह उन्हें सोने के लिए बिस्तर तक नहीं दे रहे हैं और ना ही नहाने के लिए बाथरूम दे रहे हैं। यहाँ तक कि आलिया के कमरे में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।