ड्रग्स मामले में सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह के नाम

सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में अब बॉलीवुड कलाकार सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह (Sara Ali Khan, Rakulpreet Singh) और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा (Simon Khambata) के नाम सामने आए हैं। खबरों के अनुसार, इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में इन तीनों के नाम लिए हैं।

इससे पहले भी एनसीबी ने बताया था कि इस मामले में बॉलीवुड के लगभग 25 बड़े लोग शामिल हैं। एनसीबी ने उन सबको पूछताछ के लिए समन भेजने की बात भी कही थी। जानकारी के मुताबिक, सुशांत के साथ थाईलैंड जाने वालों में सारा अली खान का नाम भी आया है। वहीं, रिया की व्हाट्सएप चैट की जांच में फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम शामिल है। इसके अलावा, पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह के नाम का भी खुलासा हुआ है।

अभी तक इस मामले में रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोग जेल में है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।