
दिल्ली (Delhi) के बृजपुरी (Brijpuri) में चाकूबाजी (stabbing) की घटना सामने आई है जहाँ एक युवक और उसके भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। मोहम्मद ज़ैद (Mohammad Zaid) नाम के एक शख्स ने 20 साल के राहुल को चाकू मार दिया। दोनों के बीच किसी छोटी सी बात पर बहस हो गई। इस दौरान राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी घायल हो गया। आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में तनाव फैलने की आशंका के चलते अर्धसैनिक बल को भी तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 23 जून की रात करीब 10 बजे गली नंबर 5, डी ब्लॉक, बृजपुरी निवासी 19 वर्षीय सोनू अपने चचेरे भाई राहुल के साथ खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने के लिए निकला था। इसी दौरान पास में रहने वाले मोहम्मद ज़ैद की राहुल से छोटी सी बात पर बहस हो गई। मोहम्मद जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू से हमला कर दिया। सोनू के हाथ पर भी चोटें आईं। आरोपी और पीड़ित एक ही गली में रहते हैं। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।