मुनव्वर बने ‘बिग बॉस’-17 के विजेता

मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) ने बिग बॉस 17 (Bigg Boss-17) का खिताब जीत लिया है। बिग बॉस 17 के फिनाले तक पहुँचने वालों में अंकिता लोखंड़े, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा (Ankita Lokhande, Munawar Faruqui, Abhishek Kumar, Arun Mashetti and Mannara Chopra.) का नाम शामिल था। एक-एक करके बाकी सभी प्रतियागी बाहर हो गए। इसके बाद में मुनव्वर फारूकी का मुकाबला अभिषेक कुमार से हुआ। जिसमें कम वोट मिलने के कारण अभिषेक फर्स्ट रनरअप (Abhishek first runner up) बने हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी के बिग बॉस 17 जीतने को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। सभी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं और अपनी उत्साह जाहिर कर रहे है।