मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को दी मात

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 25वें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) से हुआ। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Captain Faf Du Plessis) (61), रजत पाटीदार (Rajat Patidar) (50) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) (53) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया। यह मुबंई की लगातार दूसरी जीत है। ये 3 बल्लेबाज मुंबई की जीत के हीरो रहे।