तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा

बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद (MP of TMC) दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया है (Resignation of Dinesh Trivedi)। इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दिनेश त्रवेदी के आज राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

जल्द ही बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में दिनेश त्रवेदी का इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है। माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी पिछले कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी के नेताओं की दिनेश त्रिवेदी से बातचीत हुई थी। इसके बाद लग रहा था कि वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

आज दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए  कहा, ‘जिस प्रकार से बंगाल में हिंसा हो रही है, मुझे यह बहुत अजीब लग रहा है। मुझसे यह देखा नहीं जा रहा है। मुझे घुटन महसूस हो रही है। मेरी आत्मा की आवाज कह रही है कि चुप बैठे रहने से अच्छा है कि मैं त्यागपत्र दे दूं। इसलिए मैं यह घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूँ।’