
आज मेघालय बोर्ड (Meghalaya Board) ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं (Declared result of class 12)। यह परिणाम मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBoSE) ने हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) की विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल परीक्षा के लिए जारी किए हैं। संबंधित छात्र अपने परिणाम मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा ये परिणाम meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha और results.shiksha पर भी उपलब्ध हैं। इस साल 30 हजार से भी ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षाएं मार्च में हुई थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इसके परिणाम आने में देरी हुई है।