
प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य (eminent ayurvedacharya) और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला (KAS) के प्रबंध न्यासी डॉ पीके वारियर (Dr PK Warrior) का निधन हो गया। वारियर 100 साल के थे। जानकारी के मुताबिक उनका निधन कल हुआ। एक सदी के अपने जीवनकाल में उन्होंने दुनिया के लाखों रोगियों का इलाज किया और उनसे इलाज कराने वालों में भारत और दूसरे देशों के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री भी थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में वारियर के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘डॉ. पीके वारियर के निधन से दुखी हूं। आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने में उनके इस योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।