
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के लाजपत नगर इलाके (Lajpat Nagar localities) में आग लगने की खबर सामने आई है। यहाँ स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट के मीटर बोर्ड में आग लग गई है। इससे पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। हालांकि, बेसमेंट से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दिल्ली दमकल विभाग (fire department) का कहना है कि मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दरअसल, दिल्ली में इन दिनों आग लगने की घटनाओं वृद्धि हुई है। आज सुबह ही खबर सामने आई थी कि जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए।