
भारतीय मूल (Indian origin) की मनप्रीत मोनिका सिंह (Manpreet Monika Singh) ने रविवार को हैरिस काउंटी के न्यायाधीश (Judge) के रूप में शपथ ली है। वह अमेरिका की पहली महिला सिख जज (First Female Sikh Judge) बन गई हैं। मोनिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण ह्यूस्टन में हुआ था और अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ ब्लेयर में रहती हैं। अमेरिका में अनुमानित 500,000 सिख हैं, जिनमें से 20,000 ह्यूस्टन क्षेत्र में रहते हैं। मोनिका का कहना है कि जज के तौप पर उनका चुना जाना सिख समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है।
आपको बता दें कि मनप्रीत के पिता का संक्षिप्त नाम ए.जे. है जो एक आर्किटेक्ट हैं। 1970 के दशक की शुरुआत में वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका चले गए थे। मनप्रीत कहती हैं कि उस दौर में मेरे पिता को एक पगड़ीधारी सिख के रूप में भेदभाव का सामना करना पड़ा था और उस समय अप्रवासियों के लिए भी भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कोई मंच नहीं था।