मनीष सिसोदिया 17 मार्च तक ईडी की रिमांड पर

दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार करने के बाद आज ईडी ने राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया। ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है। ईडी ने अदालत को बताया कि एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव को स्वीकार नहीं किया गया। प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाया गया। दक्षिण भारत के समूह लाभान्वित हुए। ईडी ने कहा कि पॉलिसी बनाई गई थी उसमें गलती हुई थी। होलसेल को 12 प्रतिशत रखा गया, जो इस नीती के पूरी तरह खिलाफ था।