भाजपा की दिल्ली महिला मोर्चा ने स्वाति मालीवाल मामले पर केजरीवाल के घर के बाहर खोला मोर्चा, की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट के मामले को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक होती नज़र आ रही है. चुनावी माहौल के चलते भाजपा इस मामले को पूरी तरीके से भुनाना चाहती है. इसके चलते भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमा हो गईं और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के साथ जमकर हाय हाय की नारेबाजी कर दी है. महिला मोर्चा की इन कार्यकर्ताओं ने ये कहते हुए कि अरविंद केजरीवाल महिलाओं का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करते, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि AAP के नेता संजय सिंह ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के इस मामले में विभव कुमार के खिलाफ़ अरविंद केजरीवाल बड़ा एक्शन लेंगे.
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की बात को आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कबूल कर लिया है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जिस समय अरविंद केजरीवाल के घर में उनसे मिलने के लिए स्वाति मालीवाल इंतजार कर रही थीं, उसी समय विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की, जोकि बेहद निंदनीय है. उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.