
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में कल एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया था (Loving Couple ate poison)। यह घटना गाजीपुर इलाके में स्थित सफेदा पार्क की है (Safeda Park of Gajipur)। इस प्रेमी जोड़ी ने पार्क के अंदर ही जहर खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। पार्क के अंदर दोनों को बेहोश पड़ा देख वहां टहल रहे लड़कों की नजर उन पर पड़ी तो वे उन दोनों को ऑटो में बैठाकर पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए (Admitted in hospital)। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। आज सुबह उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस तहकीकात में लगी है।