
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 1 सप्ताह में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। चार-पांच दिन से हर रोज कम से कम एक हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के खतरे को बढ़ता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई से 13 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाने का घोषणा की है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी, बाकी सभी सेवाएं तीन दिन के लिए बंद रहेंगी। यूपी में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 32,362 हो गई है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों में ही कोरोना के कुल 3,790 नए मामले आए हैं। यह आंकड़ा अभी तक प्रदेश में आए कोरोना के कुल मरीजों की संख्या के 10 फीसदी से भी ज्यादा है। सिर्फ तीन दिन में ही कोरोना के इतने मामले आने के बाद प्रदेश सरकार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है।