दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन

दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों पर लगाम (To control corona cases in Delhi) लगाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कड़ा रूख अपनाया है (CM Arvind Kejriwal take strict actions)। उन्होंने कहा है कि बाजारों में लोगों की भीड़ रूक नहीं रही है। ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो उन बाजारों में छोटे स्तर पर अस्थाई रुप से लॉकडाउन लगाया जा सकता है (Temporary lockdown)। इसके साथ ही शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या 200 की बजाए 50 तक ही सीमित करने पर भी विचार किया जा रहा है (Marriage guests limited to 50)।

आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे बाजारों को बंद करने की सिफारिश की है, जो कोरोना को फैला रहे हैं। इसके लिए वहां लोकल स्तर पर लॉकडाउन लगाने की अनुमति भी मांगी गई है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को शादी समारोह में 200 के बजाए केवल 50 लोगों को ही शामिल होने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है। पहले हालात सामान्य होने पर मेहमानों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया था। लेकिन अब बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फिर से 200 की जगह 50 मेहमानों के शामिल होने की मंजूरी एलजी से मांगी गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में अर्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टरों और 250 चिकित्सा सहायकों को भेजा है। इसके साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील भी की है।