राष्ट्र को समर्पित सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना (Solar Power project) को शुक्रवार को राष्ट्र को समर्पित किया। यह विशाल परियोजना 750 मेगावाट की है, जो मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में स्थित है। इस परियोजना के तहत दिल्ली मेट्रो सहित रीवा और उसके आसपास के समूचे क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा की बात करते हुए सोलर पैनल, बैटरी और दूसरे संयंत्र भारत में ही बनाने को प्रोत्साहित किया। मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत की अनुकरणीय प्रगति दुनिया के लिए दिलचस्पी की एक बड़ी वजह होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों के कारण ही भारत को स्वच्छ ऊर्जा का सबसे आकर्षक बाजार माना जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएएस) को सौर ऊर्जा के मामले में पूरी दुनिया को एकजुट करने के मकसद से ही शुरू किया गया था। इसके पीछे वन वर्ल्ड, वन सन, वन डिग्री की भावना थी।