
महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) में इरशालवाड़ी गाँव (Irshalwadi Village) में भूस्खलन (landslide) में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई घायल बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर मौजूद है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रायगढ़ में आज भी रेड अलर्ट जारी है। एनडीआरएफ के मुताबिक, अब तक कुल 16 शव बरामद किए गए हैं और 21 लोगों को बचाया गया है। लगातार बारिश के बीच रात के दौरान संभावित भूस्खलन की आशंका के कारण अधिकारियों द्वारा पहले ऑपरेशन रोक दिए जाने के बाद दूसरे दिन खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हुआ।
एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल कुमार रघुवंश ने कहा, ”हम तीन तरह की खोज करते हैं… हम यहां कुत्तों और शारीरिक तलाशी लेंगे। यह एक लंबा और चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। कल जब हमें सूचना मिली तो हमारी चार टीमें मौके पर पहुंचीं और खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया था।”